Child of Ms. Parvin Bano | Treated for Blood infection, shortness of breath

Treated By : Dr. Ankita Singh and Dr. Avinash Bothra

Premature डिलीवरी से हुए नवजात का सफल उपचार !!!
परवीन जी बानो निवासी मावली जिनकी डिलीवरी उदयपुर में स्तिथ जीबीएच जनरल हॉस्पिटल में डॉ.अंकिता सिंह की देखरेख में हुई, जहा इन्हे 2 जुड़वाँ बच्चे जन्मे, प्रसव के बाद मालूम हुआ की एक नवजात को सास लेने में काफी तकलीफ हो रही थी| तुरंत ही इन्होने डॉ.अविनाश बोथरा से बच्चे का परामर्श लिया, जांच करवाने पर मालूम हुआ की बच्चे को निमोनिया की शिकायत हे| डॉ.बोथरा ने बतया (Premature) डिलीवरी होने वाले बच्चे में यह समस्या आम रहती हे, डॉ.अविनाश और उनकी टीम द्वारा बच्चे की अत्याधुनिक सुविधाओं से इलाज किया गया, करीबन 15 से 20 दिन NICU में भर्ती रहने के बाद अब बच्चा बिलकुल ठीक हे|
परवीन जी बानो, डॉ.अंकिता सिंह और डॉ.अविनाश बोथरा एवं जीबीएच जनरल हॉस्पिटल के स्टाफ और उनके द्वारा दी गयी सुविधाओं का दिल से शुक्रगुज़ार करना चाहती हे|
wpChatIcon