Mr. Shaurya Gosai | Treated for Ear problems

Treated By: Dr. J.S. Mattha 

15 वर्षीय बिजनौर (उत्तर प्रदेश) निवासी पेशेंट शौर्य गोसाई के कान में पस हो गया था, जिन्हे डॉ. जे. एस. मठ्ठा को दिखाया गया। जब डॉ. मठ्ठा ने डायग्नोज़ किया तब पेशेंट के दोनों कान के पर्दो में छेद था और एक कान की हड्डी गली हुई थी। पेशेंट की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी पर हॉस्पिटल द्वारा न्यूनतम खर्चे में जांच व इलाज किया गया।जांच कराने के बाद पेशेंट को भर्ती किया और जो कान ज्यादा ख़राब था उसका पहले ऑपरेशन किया जिसमे परदे के छेद की जगह और गली हुई हड्डी की दोनों समस्या थी, ऑपरेशन में कान से माचिस की तिल्ली भी निकली जिसकी वजह से यह सभी समस्या हो रही थी । 7 दिन बाद टाँके निकल कर पेशेंट को छुट्टी दे दी गई।
पेशेंट की माँ द्वारा डॉ. मठ्ठा, डॉ. गौरव आमेटा तथा सुविधाओं के लिए पुरे जी.बी.एच. जनरल हॉस्पिटल को धन्यवाद दिया गया।
देखिये पेशेंट की माँ और डॉ. मठ्ठा द्वारा बीमारी और उसके इलाज का पूरा वीडियो।
wpChatIcon